जयपुर-संयुक्त अभिभावक समिति ने 31 अगस्त को राजस्थान बंद का आह्वान किया है। संयुक्त अभिभावक समिति “नो स्कूल नो फीस” की मांग पर अडिग हो गई है।
संयुक्त अभिभावक समिति ने आज प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि शिक्षा मंत्री सहित सभी आला नेताओं और अधिकारियों से वह गुहार लगा चुके हैं। लेकिन सिर्फ फीस स्थगित करने पर बात हो रही है। स्कूल बंद होने के बावजूद स्कूलों की ओर से फीस देने का दबाव बनाया जा रहा है।
कोरोना संक्रमण के कारण कई अभिभावकों की नौकरी जा चुकी है। वहीं पर कई अभिभावकों की वेतन कटौती की जा रही है। इन परिस्थितियों में अभिभावक बिना स्कूल गए बच्चों की फीस देने में असमर्थ है।
तहलका. न्यूज़ कमल शर्मा जयपुर