November 24, 2024
IMG-20200828-WA0211


खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा ग्राम मोखमपुरा (भानपुरा ) व ढाबला गुर्जर में कुम्हार (प्रजापति) समाज का 10 दिवसीय विद्युत चलित चाक प्रशिक्षण और वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक श्री देविलालजी धाकड़ ने किया।
केंद्र सरकार की कुम्हार सशक्तिकरण योजना अंतर्गत खादी ग्रामोउद्योग भोपाल के द्वारा प्रजापति समाज के रोजगार के विकास हेतु प्रजापति समाज के बीपीएल कार्डधारी लोगो को विद्युत चलित चाक पर प्रशिक्षण प्रदान कर चाक प्रदान करने की योजना संचालित है।


यह प्रशिक्षण भोपाल से आए मास्टर ट्रेनर द्वारा 24 अगस्त से 3 सितंबर 20 तक प्रदान किया जावेगा। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र एवं चाक प्रदान किए जावेगे।
भानपुरा के ग्राम मोखमपुरा में 20 विद्युत चलित चाक के प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारम्भ पर मुख्य अथिति के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री देविलालजी धाकड़, श्री देविलालजी प्रजापति (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सामाजिक न्याय विभाग), श्री बाबुलालजी प्रजापति ( अध्यक्ष अ.भा.प्र.कु.महासंघ जिला मन्दसौर), श्री राधेश्याम जी प्रजापति (अध्यक्ष अ.भा.प्र.कुम्भकार महासंघ जिला नीमच), श्री विजयजी नागोरे( जिला महासचिव अ.भा.प्र. कुम्भकार महासंघ जिला मन्दसौर), श्री शांतिलालजी प्रजापति (उपाध्यक्ष अ.भा.प्र.कु.महासंघ जिला मन्दसौर), श्री रामलालजी प्रजापति (उपाध्यक्ष अ.भा.प्र.कु.महासंघ जिला मन्दसौर) मौजूद रहे।


कार्यक्रम का संचालन श्री मुकेश चौहान (तहसील अध्यक्ष अ.भा.प्र.महासंघ जिला मन्दसौर) ने किया । उक्त कार्यक्रम का आयोजन अ.भा.प्र. महासंघ जिला मन्दसौर समिति के बेनर तले होकर प्रशिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री दिनेश प्रजापति ( मोखमपुरा) के सानिध्य में हुआ।


कार्यक्रम में कोविड19 महामारी के अंतर्गत जारी निर्देशो के अनुसार मास्क, सेनेटाइजर ,शोसल डिस्टेंस आदि का पालन किया गया।

तहलका. न्यूज़- मनोज प्रजापत