गुलाबपुरा SDM कार्यालय में आज गुलाबपुरा यूथ कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन जी जिला अध्यक्ष तूफान यादव एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उस्मान खान के निर्देश अनुसार आज गुलाबपुरा यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया केंद्र सरकार द्वारा 6 साल से भी ज्यादा समय हो गया लेकिन जिन मुद्दों को लेकर वह सरकार में आई उनको पूरा नहीं कर पा रही है जिससे आमजन युवा किसान सब प्रताड़ित हो रहे हैं केंद्र सरकार द्वारा covid 19 मैं जेईई 2020 निट परीक्षा करवा रही है इसको यूथ कांग्रेस निरस्त कराने की मांग करती है गुलाबपुरा में स्पिन फेड मिल मेमो कोच आदि कई बड़े उद्योग का उद्घाटन पूर्व केन्द्र सरकार द्वारा किया गया था लेकिन वर्तमान सरकार ने उसको नजरअंदाज करते हुए काम चालू नहीं करवाया जिससे लाखों लोग बेरोजगार की दिशा में जा रहे है
बीपीएल परिवारों को केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान लाइट कनेक्शन एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाए युवाओं को रोजगार दिलाने की यूथ कांग्रेस मांग करती है सरकार ने एक करोड़ युवाओं को रोजगार प्रतिवर्ष देने की कहा था लेकिन आज 1 लाख से भी कम व्यक्तियों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है अनेक मुद्दों को लेकर यूथ कांग्रेस इसको पूरा करने की मांग करती है
नगर अध्यक्ष अशोक कुड़ी,अभाव आयोग के प्रदेश महासचिव प्रशांत काबरा,एडवोकेट शरीफ जी, घनश्याम जी ,राहुल पाराशर,संजय मेवाड़ा, भवर सिंह , सुनील धोबी, गणपत सिंह नरूका ,मक्खन सिंह,विजय सांखला, अर्पित लोहार,जितेन्द्र बंजारा,कुलदीप सिंह,गोपाल राठौड़ आदि युवा मौजूद थे
गुलाबपुरा (चिन्तन फड़के)