गंगापुर विधायक कैलाश त्रिवेदी के अथक प्रयासों से गंगापुर में राजकीय महाविद्यालय इसी सत्र से खोला गया है। महाविद्यालय के नोडल अधिकारी प्राचार्य माणक्य लाल वर्मा राजकीय महा विद्यालय भीलवाड़ा ने बताया कि कला संकाय प्रथम वर्ष में ऑनलाइन प्रवेश आवेदन पत्र 26 अगस्त से 9 सितम्बर तक ईमित्र से भरवाए जाएंगे। महाविद्यालय को 100 सीटें आवंटित की गई है जिसमें नियमानुसार आरक्षण होगा। साथ ही पांच विषय खोले गए है जिसमें विद्यार्थी को तीनों ग्रुप से एक एक ऐच्छिक विषय लेना होगा। ग्रुप “अ” हिंदी संस्कृत, ग्रुप “बी” में राजनीति शास्त्र, इतिहास एवं ग्रुप “सी” में भोगोल विषय होंगे। विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया में अपना फोटो, दसवीं, 12वीं की अंकतालिका, अद्यतन जाती प्रमाण पत्र, टीसी, सीसी, खेल/एनसीसी प्रमाण पत्र आदि अपलोड करने होंगे। कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रवेश पत्र फार्म की हार्ड कॉपी महाविद्यालय में अभी जमा नहीं करनी है। फीस ईमित्र के माध्यम से जमा करानी होगी। वर्तमान में महाविद्यालय का संचालन वार्ड नं 4 में राजकीय उच्च प्राथमिक सराय स्कूल गंगापुर में होगा।
गंगापुर(दिनेश चौहान)