गंगापुर ( दिनेश चौहान )- गंगापुर इलाके में तेजी से पाँव पसार रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यापारिक संगठनों की सहमति से शाम 6 बजे बाजार बंद करने के फैसले की क्रियान्वित करने को लेकर प्रशासन- पुलिस के अधिकारियों ने पैदल मार्च निकाला और 6 बजे बाजार पूर्णतया बंद करने की समझाइश की। उपखंड अधिकारी विकास पंचौली, पुलिस उप अधीक्षक बुद्धराज टाँक, सहाड़ा तहसीलदार छगनलाल रैगर,कस्बा चौकी प्रभारी रेवत सिंह ने पूरी टीम के साथ में बस स्टैंड, नगरपालिका कार्यालय के बाहर,शास्त्री पार्क, लक्ष्मी बाजार, सहाड़ा दरवाजा, कसारा बाजार , सदर बाजार में पैदल मार्च निकाला। उपखंड अधिकारी पंचौली ने स्पष्ट किया कि मंगलवार से शाम 6 बजे तक बाजार बंद करने ही होंगे। गंगापुर उपखंड क्षेत्र में फिर से धारा 144 लागू कर दी गई है । शाम बजे बाद अनावश्यक घूमने वाले लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। खाद्य पदार्थों वाली दुकानों पर ग्राहक को बिठाकर खिलाया गया तो दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। प्रशासन-पुलिस के पैदल मार्च को लेकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया।