November 25, 2024
IMG-20200815-WA0012

नागौर- रियांबड़ी की रजत गौ शाला देवनारायण गोशाला कृष्ण गौशाला में ग्रामवासियों ने अवैध बजरी खनन रोकने के लिए किया बैठक का आयोजन।

बैठक में राजस्वभूमि,गोचरभूमि,पडतभूमि, नाडी अंगोर ओर गैर नदी भूमि में अवैध खनन करने वालों पर 551000 रुपये का दण्ड लगाने का प्रस्ताव रखा गया।जिस पर सर्व सहमती से प्रस्ताव पारित किया गया।

साथ ही ट्रेक्टर में बजरी भरने के लिए जेसीबी की जगह मजदूरों से भरवाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में अन्नाराम पंवार ने बताया कि पूर्व में भी अवैध खनन रोकने को लेकर उपखण्ड अधिकारी को भी ज्ञापन सोपा ।भूमि सीमांकन को लेकर आज तक राजस्व भूमि व गौचर भूमि का सीमांकन नही होने से ग्रामीणों में अधिकारियों के प्रति रोष व्यप्त किया गया साथ यह भी कहा गया कि प्रशासन की भी मिली भक्ति का आरोप लगाया
ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन में लीज धार को अवैध बजरी निकलाने में भी हाथ है क्योंकि जो लीज धारक अपनी जगह पर खनन ना करके किसी और जगह खनन करते हैं

बैठक में अध्यक्ष अन्नाराम पंवार,सुखदेव भाटी,हड़मानराम भाटी ,सुरेंद्र सिंह,पुखराज ग्वाला ,जबारमोहम्मद,गिरधारी लाल, राजूराम जी प्रधान संपत जी भाटी माणकचंद पाराशर पुखराज इंदौरा सैनी,बंकट ,महावीर, उगमाराम माली भंवरलाल बांगड़ राजूराम जी सांखला पुखराज जी गढ़वाल कालू खान जी रामनिवास जी भाटी उमराव सिंह शिवकरण दंगा मेघाराम सांवरिया जोगाराम बा
वरी पुखराज इंदौराव पूराराम जी राव आशीष राजपुरोहित जजार मोहम्मद गणमान्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

तहलका न्यूज़ संवाददाता पवन कुमार सागर रिया बड़ी नागौर