गंगापुर ( दिनेश चौहान )- सहाड़ा विधायक कैलाश त्रिवेदी के अथक प्रयासों से राज्य सरकार द्वारा गंगापुर उपखंड मुख्यालय पर सरकारी महाविद्यालय खोलने की घोषणा के बाद अब सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने इसी सत्र से महाविद्यालय चालू करने के लिए विषय स्वीकृति का आदेश जारी किया है। विधायक कैलाश त्रिवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ग्रामीण इलाकों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को उच्च स्तर की बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से गंगापुर में सरकारी महाविद्यालय खोला गया है और हाल में मुलाकात करके महाविद्यालय में इसी सत्र में अनिवार्य विषयों के साथ में वैकल्पिक विषय के रूप में इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, सँस्कृत साहित्य, हिंदी साहित्य खोलने की स्वीकृति आदेश जारी कर दिया है। जल्द ही महाविद्यालय में प्रवेश प्रकिया भी शुरू की जायेगी।