जयपुर:- पीसीसी के पूर्व चीफ सचिन पायलट की ‘वापसी’ के बाद गहलोत खेमे के कांग्रेसी विधायकों ने बागियों को लेकर नाराजगी व्यक्त की. हालांकि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित वरिष्ठ नेताओं ने विधायकों को यह कहकर शांत कराया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को बचाना है. विधायकों के विरोध के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनका परेशान होना स्वाभाविक है.लेकिन लोकतांत्रिक व्यवस्था को बचाना है.
गहलोत ने कहा, ‘मैंने उनको समझाया है कि देश, प्रदेश व प्रदेशवासियों के लिए और लोकतंत्र को बचाने के लिए कई बार हमें सहन भी करना पड़ता है.’ इसके साथ ही गहलोत ने उम्मीद जताई कि अब सब मिलकर राज्य के विकास के लिए काम करेंगे. आपको बता दे की दो दिन पहले भी कांग्रेस के विधायकों ने मांग की थी कि सचिन पायलट खेमे के विधायकों को वापस नहीं लिया जाना चाहिए.
तहलका.न्यूज़