November 24, 2024
IMG-20200804-WA0005

बैडमिंटन के शौकीन प्रदीप सिंह ने रोजाना 16 से 18 घंटे पढ़ाई की। कभी दोस्त की बरात में नहीं जा सके तो कभी 56 दुकान और सराफा को मिस किया। प्रदीप देर रात तक जाग कर तैयारी करते थे।

यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम- 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया। इसमें इंदौर के प्रदीप सिंह को ऑल इंडिया में 26वी रैंक मिली। जबकि मध्य प्रदेश में उनकी पहली रैंक आई है। सिंह पिछली बार भी ऑल इंडिया 93वीं रैंक लाने में सफल रहे थे। फिलहाल, वे इनकम टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। पिता पेट्रोल पंप पर जॉब करते थे,बेटे ने 16 घंटे रोज पढ़ाई करके सपना पूरा किया.

लसूड़िया क्षेत्र में इंडस सैटेलाइट में रहने वाले प्रदीप सिंह के पिता पेट्रोल पंप पर जॉब करते थे। कई माह पहले उनकी नौकरी छूट गई थी। बैडमिंटन के शौकीन प्रदीप सिंह ने रोजाना 16 से 18 घंटे पढ़ाई की। कभी दोस्त की बरात में नहीं जा सके तो कभी 56 दुकान और सराफा को मिस किया। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के आईआईपीएस से बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई के दौरान ही प्रदीप रात में जाग कर 8-8 घंटे यूपीएससी की तैयारी करते थे।