जयपुर- आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर राजस्थान के प्रभारी राजकुमार बाफना, प्रदेश प्रमुख लखन सिंह पंवार के आदेशानुसार प्रदेश महासचिव रवि प्रकाश जुरानी की उपस्थिति में होटल राज में शिवसेना पार्टी की मीटिंग हुई। जयपुर संभाग प्रभारी ने निगम चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए।
जल्दी दोनों संभागों में सदस्यता अभियान चलाकर सैकड़ों युवाओं को शिवसेना का सदस्य बनाया जाएगा इस मीटिंग में पार्टी को मजबूत करने के लिए कई अहम फैसले लिए गए। शिवसेना का राष्ट्रीय नेतृत्व राज्य में पार्टी को मजबूत बनाकर तीसरा मोर्चा बनाने के लिए कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
शिवसेना पार्टी राजस्थान के सभी चुनाव लड़ेगी यह घोषणा स्थापना दिवस पर युवा सेना राष्ट्रीय प्रमुख आदित्य ठाकरे ने की थी।
तब से राजस्थान इकाई में हर्ष की लहर उत्पन्न हो गई शिवसेना के युवा प्रमुख आदित्य ठाकरे एवं राजस्थान प्रभारी राजकुमार बाफना का जल्दी राजस्थान में दौरा होगा। जिसमें आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी इस अवसर पर शिवसेना के समस्त पदाधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष युवा सेना महेश यादव, युवा सेना प्रदेश सचिव मुन्ना चौधरी, युवा सेना संभाग प्रमुख रोहन बिवाल, जयपुर शहर विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष अक्षय शर्मा, युवा सेना जयपुर अध्यक्ष राहुल शर्मा, जयपुर शहर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह निर्वाण, सहित अनेक पदाधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे।