जयपुर-कारगिल युद्ध में शहीद हुए बहादुर वीर जवानों की याद में आज अंकित सेवा संस्थान के तत्वाधान में कारगिल विजय दिवस पर प्रातः काल आचार्य महामंडलेश्वर श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज हाथोज धाम के सानिध्य में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
तत्पश्चात अमर शहीद वीर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी याद में दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर हाथोज धाम के स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने कहा कि कारगिल की विजय पताका फहराने वाले देश के रणबांकुरे के बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा। जिन्होंने भारत मां की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने कहा कि उनके बलिदान के बदले हम उन्हें कुछ दे नहीं सकते लेकिन उनकी याद में उन्हें याद कर उनके द्वारा किए गए भारत माता की रक्षा के लिए बलिदान को स्मरणीय बना सकते हैं।
इस अवसर पर अंकित सेवा संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष प्रमोद बागड़ा, कोषाध्यक्ष अंकित खंडेलवाल, मंत्री ताराचंद शर्मा, झोटवाड़ा महामंत्री मोहरपाल सैन, सुरेंद्र मिश्रा, गौरव योगी, सागर व्यास, क्षितिज शर्मा, आचार्य पंडित गोविंद नारायण भातरा, पुजारी रमेश शर्मा, मंदिर महंत पुरुषोत्तम दास जी महाराज, जितेंद्र सिंह निवार्ण आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।