गंगापुर ( दिनेश चौहान )- राज्य सरकार द्वारा गंगापुर के जय अंबेश गुरु रेफरल अस्पताल में लगातार नए डॉक्टर्स की नियुक्तियों के बाद अस्पताल भवन की कायापलट की कवायद तेज हो गई है। सहाड़ा विधायक कैलाश त्रिवेदी और जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते के निर्देश पर आज गंगापुर उपखंड अधिकारी विकास पंचौली ने चिकित्सा अधिकारियों के साथ में अस्पताल भवन का जायजा लेकर कायापलट की कार्ययोजना तैयार करना शुरू कर दी है। उपखंड अधिकारी पंचौली ने बताया कि अस्पताल भवन के कायापलट को बजट देने में नगरपालिका ने सहमति प्रदान कर दी है। इसके तहत सोनोग्राफी मशीन की जाँच, लेबोरेट्री, एक्सरे मशीन की जाँच उपभोक्ता भंडार की दुकान के नजदीक में शिफ्ट करने का प्लान तैयार किया जा रहा है। साथ ही 11 डॉक्टर्स के चेम्बर्स भवन में अत्य आधुनिक ढंग से तैयार किये जायेंगे। भवन के बीचोबीच सफाई करवाकर पार्क विकसित करने की योजना है। एक बड़ा मरीजो का प्रतीक्षालय बनवाने भी विचार किया जा रहा है। आईसीयू वार्ड का कार्य चल ही रहा है। पूरे अस्पताल में एल्युमिनियम फ्रेम वाले काँच के दरवाजे एंव नई खिड़कियों की योजना बनाई गई है। सफाई व्यवस्था को ओर सुधारने के बारे अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया गया है।अस्पताल के बाहर वाहनों की पार्किंग भी व्यवस्थित की जायेगी। आयुष मंत्रालय के अस्पताल की योजना 31 जुलाई बाद समाप्त हो जाने के बाद में खाली होने वाले दोनों कमरों में दंत चिकित्सक को बिठाया जायेगा वही ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कार्यालय भी पुराने छात्रावास भवन में शिफ्ट करने की योजना बनाई गई है। इसके बाद खाली होने वाले 6 कमरों में डॉक्टर्स के चेंबर की समस्या हल हो जायेगी। हर वार्ड में एयरकंडीशन लगवाने की भी योजना तैयार की गई है। अस्पताल का जायजा लेने के दौरान ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष मुकेश चंदेल, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय जाखड़, सीएचसी प्रभारी डॉ छैल बिहारी सविता भी मौजूद थे।