गंगापुर उपखण्ड अधिकारी द्वारा विगत 23 जून को क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों को आबादी सहित सभी प्रकार की सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करने एवं नए अतिक्रमण प्रभावी तरीके से रोकने के आदेशों की घोर लापरवाही का मामला आज क्षेत्र की पोटलां ग्राम पंचायत में सामने आया है, जहां राजकीय भवनों के लिए आरक्षित जमीन पर सरेआम अतिक्रमण किया जा रहा है जिसे लेकर प्रशासन मौन धारण किए हुए है। गौरतलब है कि कस्बे के फोरलेन के निकट स्थित निर्माणाधीन टेगौर स्कूल के निकट स्थित आराजी संख्या- 511 जो कि राजकीय भवनों के लिए आरक्षित की गई है, उस पर स्थानीय एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण करते हुए मौके पर तारबंदी कराई जा रही है, स्थानीय वाशिंदों के अनुसार वोटों के लालच में पंचायत प्रशासन इस तरफ ध्यान नही दे रही है और उच्चाधिकारी इस मामले को लेकर अनभिज्ञ है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद उपखण्ड अधिकारी विकास पंचौली ने तहसीलदार को मौके पर भेजकर इस नवीन अतिक्रमण को हटाने के निर्देश प्रदान किए है।
गंगापुर( दिनेश चौहान)