जयपुर:- रॉयल ग्रुप अपने नाम के अनुसार सर्व समाज के लिए रॉयल कार्य करता रहा है। रॉयल ग्रुप के द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन, कोरोना संकट के समय भोजन वितरण, राशन वितरण, कोरोना कर्मवीरो का सम्मान, सर्व समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद, दवा, इलाज आदि अनगिनत कार्य इस संस्था के द्वारा किए जाते हैं।
इसी कड़ी में आज रॉयल ग्रुप के संस्थापक रविंद्र सिंह चिंडालिया और उनकी टीम द्वारा चुवास गांव के करण सिंह जो कि मानसिक रोगी है। और पिछले 15 सालों से इनके परिवार वालों ने इन्हें बेड़ियों से जकड़ रखा है। क्योंकि यह बीमारी की वजह से आक्रामक हो जाते हैं और लोगों पर हमला करने लगते हैं।
इनका परिवार गरीब होने की वजह से इनका इलाज नहीं करा पा रहा था। इसी को देखते हुए रॉयल ग्रुप की तरफ से इनके इलाज के लिए करण सिंह की पत्नी को 51 हजार रुपए का चेक देकर इनके इलाज के लिए मदद दी गई।
रॉयल ग्रुप के संस्थापक रविंद्र सिंह चिंडालिया ने बताया कि रॉयल ग्रुप हमेशा सर्व समाज के लिए पिछले 5 वर्षों से निरंतर कार्य करता रहा है। और हमेशा करता रहेगा जब-जब रॉयल ग्रुप की समाज को जरूरत पड़ेगी वह हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़ा मिलेगा।
तहलका. न्यूज़- (कमल शर्मा) जयपुर