एक साल में 365 दिन होते हैं, लेकिन एक दिन यानी 21 जून साल का सबसे बड़ा दिन होता है. इस दिन भारत सहित पूरे उत्तरी गोलार्द्ध में स्थित सभी देशों में दिन बड़ा और रात छोटी होती है.
साल के सबसे बड़े दिन आपको कुदरत का एक और करिश्मा देखने को मिलता है इस दिन कुछ समय के लिए आपकी परछाई भी आपका साथ छोड़ देती है. आपको सुनकर हैरानी अवश्य हो रही होगी लेकिन ये सच हैं.
हर साल सूर्य को जब नॉर्थ या साउथ पोल से देखा जाता है, तो साल का सबसे बड़ा दिन 21 जून होता है. इस दिन सूर्य की किरण ज्यादा देर तक रहती है और 22 दिसंबर साल का सबसे छोटा दिन इसलिए होता हैं क्योंकि इस दिन सूर्य की किरण पृथ्वी पर कम समय के लिए रहती हैं. ये साल के वो दिन होते हैं, जिसमें दिन और रात की लम्बाई में काफी अंतर होता है। 21 जून को करीब 15 से 16 घंटे सूर्य की किरणें धरती पर होती हैं। इस दिन भारत के साथ उत्तरी गोलार्ध के देशों में बड़ा दिन होता है.
Tehelka.News