जयपुर:- लॉक डाउन के बाद अब जिंदगी फिर तेजी से पटरी पर लौट रही है. इसके लिए राजस्थान रोडवेज भी लगातार पहल कर रहा है. कोरोना के लॉकडाउन के बाद राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के डीलक्स आगार द्वारा प्रदेश भर में 17 मार्गों पर सुपर लग्जरी बस सेवा आज से शुरू की जाएगी.
सोमवार यानि आज से पिलानी-जयपुर 06.30 बजे, जयपुर-उदयपुर 1 बजे, उदयपुर-जयपुर 1 बजे, जयपुर-अनूपगढ़ 7.30 बजे, जयपुर-कोटा 8.15 बजे, कोटा-जयपुर 2.30 बजे, जयपुर -गंगानगर 10 बजे, गंगानगर-जयपुर 9.15 बजे, जयपुर-पिलानी 4.40 बजे, जयपुर-जोधपुर 8 .30 बजे, जोधपुर-उदयपुर 4 बजे, उदयपुर-जोधपुर 6 बजे, जोधपुर-जयपुर 1 बजे, जयपुर-बीकानेर 3.30 बजे, बीकानेर-जयपुर 6.30 बजे संचालित की जाएगी.
सभी रूटों के लिए ऑनलाइन टिकट राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है. यात्रियों की मांग के अनुसार, अन्य मार्गों पर भी बस शुरू की जा सकती हैं.
तहलका.न्यूज़