अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा राजस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार निवारण संस्था सिंह वाहिनी श्री सुरेश बैराठी ने बताया कि विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के तहत लोक डाउन के चारों चरणों के दौरान जिन व्यक्तियों ने असहाय पुरुषों , महिलाओं ,बच्चों तथा मूक जानवरों की सेवा करके असीम पुण्य का कार्य किया हैl
उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री राम आसरे विश्वकर्मा साहब के निर्देशानुसार कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया है l
पूर्व में प्रथम चरण में23 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया था l
द्वितीय चरण में निम्न समाजसेवी एवं समाज सेविकाओं को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया है
1- श्री नरेंद्र शर्मा विराटनगर
2-श्री सुरेश जांगिड़ दातारामगढ़
3-श्री मोहनलाल सैनी, सुमेल
4-श्री संजय पांडे, विराटनगर
5-श्रीहर्ष जांगिड़, भैसलाना वाले
6-श्री राकेश मिश्रा, विराटनगर
7-श्री नीरज जांगिड़, बामनवास काकड़
8-श्रीमती संतोष जांगिड़, पाली बीजेपी नेता
9-श्रीमती अनुपमा जांगिड़, अध्यक्ष, इनरव्हील क्लब बहरोड
10-श्रीमती अनिता जांगिड़, गुरुग्राम / गोपालपुरा
11-श्री श्रीकांत तिवारी , वार्ड पंच बगराना
12-श्री अरुण भायाजी
13-श्री देवेंद्र जांगिड़, कृपालवाड़ी
14-श्री राधेश्याम बागड़ी
15-श्री सुनील भगत, युवा नेता
16-श्री दीपक जांगिड़, बामनवास काकड़
17- श्री हीरालाल सैनी, युवा नेता
उक्त सभी समाजसेवियों को सम्मान पत्र सॉफ्ट कॉपी में जारी किया जा चुका है l
अब तृतीय चरण में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने हेतु ,प्रधान कार्यालय लखनऊ से निम्न महिलाओं एवं पुरुषों के नामों की अनुमति चाही गई है
जैसे ही प्रधान कार्यालय लखनऊ से अनुमति मिलेगी निम्न महिला एवं पुरुषों को तृतीय चरण में सम्मानित किया जाएगा l
इसके पश्चात 17 सितंबर को आयोजित विश्वकर्मा पूजा दिवस के दौरान लखनऊ में राष्ट्रीय नेताओं द्वारा हार्ड कॉपी प्रमाण पत्र द्वारा राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किया जाएगा
1- श्रीमती ममता देवी विराटनगर
2- श्रीमती मोनिका शर्मा
3- श्रीमती शिल्पा सोनी पार्षद नगर पालिका विराट नगर
4-श्रीमती सारिका शर्मा
5-श्रीमती इंद्रमणि शर्मा
6-श्रीमती पिंकी छिपी
7- श्रीमती सरिता शर्मा
8- श्री शुभम सोनी
9- श्रीमती बीना इंदौरिया
10-श्रीमती पिंकी शर्मा
11-श्रीमती बिंदु सोनी
12- श्रीमती रंजना छिपी
13-श्रीमती गीता शर्मा
14-श्रीमती निधि छिपा
15-श्रीमती विनीता छिपा
16- श्री ओम प्रकाश चावला प्रागपुरा
17 -श्री सुनील गुप्ता विराटनगर
18-डॉ श्री राधेश्याम छिपी निदेशक आरसीएम
19श्री पदम जैन, मेडिकल स्टोर
20-श्री मनोज भायाजी अध्यक्ष युवा क्रांति ब्राह्मण महासभा
21- श्री बनवारी लाल कुम्हार, नेता कांग्रेस, विराटनगर