November 22, 2024
तहलका.न्यूज़

जयपुर:- जैसे-जैसे जयपुर शहर का विकास हो रहा है, वैसे-वैसे शहर से पेड़ों की संख्या भी लगातार कम होते जा रही है. पक्षी बसेरे के लिए पेड़ों की तलाश कर रहे हैं. ऐसे में यहां के एक पर्यावरण प्रेमी समाजसेविका (वार्ड 60) निकिता चौधरी ने पार्क एवं मंदिर प्रांगण में पेड़ लगाकर एवं पक्षियों के लिए परिंडे बाँध कर पर्यावरण में अपना योगदान दिया.

समाजसेविका (वार्ड 60) निकिता चौधरी ने कहा की अगर पेड़ पौधे कम हो जाएंगे तो पक्षियों का आश्रय स्थल कम होता चला जाएगा. प्रदेश का पर्यावरण जितना संतुलित रहेगा, कोराना जैसी महामारी का प्रकोप उतना ही कम होगा.

तहलका.न्यूज़