जयपुर:- बिंदायका ग्राम में सर्व समाज विकास संस्थान के संस्थापक व अध्यक्ष तोफान मीणा वह श्री एक शक्ति सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता राजपुरोहित के सानिध्य में बिंदायका ग्राम के तेजाजी मंदिर, बाबा रामदेव मंदिर, एवं बस स्टैंड के आसपास पक्षियों के लिए दाना- पानी हेतु 151 परिंडे बांधकर इस कार्य का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर तूफान मीणा वह अनीता राजपुरोहित ने बताया कि पिछले 2 महीने तक कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉक डाउन मैं हमारी संस्था द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण, मास्क वितरण, सैनिटाइजर वितरण आदि का कार्य किया गया था। अब राजस्थान में गर्मी के मौसम को देखते हुए पक्षियों के दाना- पानी लिए परिंडे बांधने का अभियान चलाया जा रहा है। हमारा लक्ष्य 1100 परिंडे बिंदायका, भांकरोटा एवं आसपास के ग्रामों में बांधने का है।
इस अवसर पर दोनों संस्था के कार्यकर्ता मधुबाला,सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने प्रतिदिन परिंडो में पानी भरने का जिम्मा लेते हुए कहा कि हम पक्षियों के लिए प्रतिदिन दाना पानी की व्यवस्था करते रहेंगे।
तहलका. न्यूज़
फूलचंद प्रजापत (बिंदायका)