- 1 जून से देश में अनलॉक 1 होने जा रहा है यानी अब पहले के मुकाबले कम पाबंदियां होंगी.
केंद्र सरकार ने लाॅकडाउन 5 में छूट का दायरा और बढ़ा दिया है. राजस्थान में क्या-क्या छूटें दी जा सकती हैं, इसे लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत रविवार यानि आज फैसला लेंगे. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि धार्मिक स्थल और स्कूल कैसे खोलने हैं और वहां सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कैसे हो, इस पर विचार किया जाएगा. 1 जून से कंटेनमेंट के बाहर स्थित स्मारक खोले जा सकते हैं.
तहलका.न्यूज़