November 24, 2024
तहलका.न्यूज़
  • जयपुर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले
  • राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या 8 हजार के पार

राजस्थान की राजधानी जयपुर राज्य में महामारी कोरोना वायरस का केंद्र बनता जा रहा है. यहां पर कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. राजस्थान में शनिवार सुबह 49 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. इनमें कोटा, उदयपुर और चूरू में 8-8, बाड़मेर में 4, धौलपुर, झालावाड़, भीलवाड़ा और करौली में 3-3, झुंझुनू, भरतपुर और जयपुर में 2-2, गंगानगर, बारां और हनुमानगढ़ में 1-1 संक्रमित मिला. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 8414 पहुंच गई है.

वही, जयपुर में आज संक्रमण से एक मौत हो गई. इसके साथ राज्य में मरने वालों की संख्या 185 हो गई है.

तहलका.न्यूज़