November 24, 2024
IMG-20200527-WA0010

विकास अधिकारी पंचायत समिति सहाड़ा डाॅ0 सुमन अजमेरा ने बताया कि विष्व व्यापी महामारी कोविड-19 के कारण पंचायत समिति क्षेत्र की समस्त 28 ग्राम पंचायतों में गुजरात, महाराष्ट्र तमिलनाडु, मध्यप्रदेष व अन्य राज्यों से आदिनांक तक 10936 प्रवासी लोग आ चुके है। इन सभी को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत् नवीन नाडियां, चरागाह विकास, माॅडल तालाब आदि कार्याे पर रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। आज तक पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 24846 श्रमिक कार्य कर रहे है। श्रमिकों द्वारा कोविड-19 के अन्तर्गत सोषल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए अपने मुहं पर मास्क बांधकर कार्य को टास्क के अनुसार प्रति श्रमिक चैकड़ी बनाकर कार्य सम्पादित किया जा रहा है। जिससे उनका आजीविका का निर्वहन निर्बान्ध गति से हो रहा है।
इसी तरह स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण के अन्तर्गत स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करने मिशन के तहत समस्त ग्राम पंचायतोें कुल जारी स्वीकृति अनुसार 29 सामुदायिक शौचालय एवं 29 माॅडल शौचालयों का निर्माण एवं 1758 नये लाभार्थियों के लिए शौचालय निर्माण करवाया जा रहा है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि खुले में शौच न करने की प्रथा स्थायी रहे, कोई भी वंचित न रह जाए और ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की सुविधाएं सुलभ हों, मिशन अब अगले चरण अर्थात् ओडीएफ-प्लस की ओर अग्रसर है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के दूसरे चरण के तहत ओडीएफ प्लस गतिविधियां ओडीएफ व्यवहार को सुदृढ़ करेंगी और गांवों में ठोस एवं तरल कचरे के सुरक्षित प्रबंधन के लिए मध्यवर्तन करने पर ध्यान केंद्रित करेंगी।

गंगापुर ( दिनेश चौहान )