कोरोना महामारी के दौर में गुरुवार को ज्योहीँ प्रशासन ने गंगापुर के बाजार 11 घँटे तक खोलने की छूट दी त्योंही बाजारों में सोशल डिस्टेंस सहित अन्य निर्देशों की जमकर धज्जियाँ उड़ती नजर आई। बाद में पुलिस द्वारा गश्त करने पर आशिंक सुधार हुआ लेकिन उसके बाद वो ही अव्यवस्था का आलम देखने को मिला।
उपखंड अधिकारी विकास पंचौली ने गुरुवार से सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक बाजार खोलने की अनुमति दी उसके बाद बाजार में गैर छूट वाली दुकानों के शटर भी ऊँचे नजर आए और वहां पर ग्राहकों की भीड़ सोशल डिस्टेंस के निर्देश को ठेंगा दिखाया जा रहा था।बाजारों में बाइक पर 3 सवार तक घूमते नजर आए। भूत बावजी मंदिर से बस स्टैंड मार्ग पर तो कई बार जाम जैसे हालात पैदा हो गए। जब इस बारे में शिकायत उपखंड अधिकारी विकास पंचौली के समक्ष पहुँची तो उन्होंने पुलिस को तत्काल सख्ती बरतने के निर्देश दिए। इसके बाद कस्बा चौकी प्रभारी रेवत सिंह की अगुवाई में पुलिस बल ने गश्त कर हालात सुधारे लेकिन कुछ समय बाद ही अव्यवस्था का आलम वैसे ही नजर आने लग गया।
गंगापुर ( दिनेश चौहान )