कोरोना में सरकार के निर्देश पर चल रहे लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंस की पालना के लिए गंगापुर डीएसपी बुद्धराज टाँक ने आज अनुठा तरीका अपनाया। हुआ यूं कि उपखंड अधिकारी विकास पंचौली के आदेश पर सुबह साढ़े सात बजे से 11 बजे तक सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ में आवश्यक वस्तुओं सम्बंधित दुकानों को खोलने के आदेश दिए गए थे लेकिन इस दौरान दुकानदारों द्वारा इन आदेशों को ठेंगा दिखाया जा रहा था। गंगापुर डीएसपी बुद्धराज टाँक ने आज सादी वर्दी में बाइक पर कैलाश सिनेमा के पास वाली गली में खड़े होकर काफी देर तक अव्यवस्था को देखते रहे फिर उसके बाद उन्होंने पुलिस थाने से जाप्ता बुलाकर सोशल डिस्टेंस की पालना करवाई। इस दौरान पुलिस जवानों द्वारा हवा में लाठियाँ लहराने की वजह एकबारगी अफरा तफरी मच गई। डीएसपी टाँक ने सभी दुकानदारों को आदेश की पालना नही करने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी।
गंगापुर ( दिनेश चौहान )