November 24, 2024
IMG-20200509-WA0004

रिया बड़ी उपखंड मुख्यालय पर राज्य सरकार की ओर से ग्राम सेवा सहकारी समिति रियांबडी द्वारा समर्थन मूल्य पर कृषि जिंसों की ख़रीद शुरू हुई। ख़रीद केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर सहकारी समिति के अध्यक्ष माणक चन्द पाराशर ने कहा कि सरकार के नुमाइंदों ने क्षेत्र के किसानों की पीड़ा को जानकर ख़रीद केन्द्र खोलने से सैंकड़ों किसान अपनी उपज सहज और सुलभ केन्द्र पर बेच सकेंगे। इसी तरह व्यवस्थापक शफ़ी मोहम्मद चौहान ने बताया कि सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए 15 किसानों की उपज को ख़रीदा गया। सहकारी समिति की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर पुख़्ता इंतज़ाम किए गए। आस पास गांवों के से आए काश्तकारों के हाथ सेनेटाइज करवाकर मॉस्को वितरण कर ख़रीद प्रारंभ की गई। क्षेत्रीय गाँवों से आए किसानों ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से खोले इस सरसों व चना ख़रीद केन्द्र से किसानों को मेड़ता के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

तहलका. न्यूज़- पवन सागर रियांबड़ी