September 20, 2024

कोविड 19 के चलते आसपास के जिलों की मंडियों में सब्जियों की खरीद – फरोख्त बंद हो जाने के कारण गंगापुर मंडी में बंपर आवक के चलते सब्जियों के भाव तेजी से नीचे गिर गए इसी के चलते बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई। अब सब्जियों के थोक विक्रेताओ ने 11 मई से गंगापुर मंडी में एक सप्ताह तक सब्जियों की खरीद – फरोख्त बंद रखने का फैसला लिया है। इस बारे में सभी सब्जी विक्रेताओं ने उपखंड अधिकारी विकास पंचौली को पत्र देकर सूचना दी है। सब्जी विक्रेताओं का कहना था कि सब्जियों के दाम बेहद नीचे हो गए और माल की आवक तेजी से बढ़ गई है।हर रोज हरी सब्जियों को वाहनों में भरकर गौशाला में गायों के खाने के लिए भिजवाना मजबूरी हो गया है। बाहर से आने वाले व्यक्ति भी सब्जी के कारोबार में लग गए जिससे उनमें संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इसी के चलते सभी सब्जियों के थोक विक्रेताओ ने 11 मई से 17 मई तक सब्जी कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष संजय रुईया, नँदराम माली, सुरेश खटीक, भेरूलाल माली मौजूद थे।


गंगापुर ( दिनेश चौहान )