September 19, 2024

होटल रणबंका भीलवाड़ा में.. क्वॉरेंटाइन हुए पिछले 10 दिन से भीलवाड़ा के दो बच्चे जिनको आज रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया शुरुआती दौर में जब यह बच्चे एडमिशन के टाइम इनमें डर और भय था.. लेकिन जब मेडिकल टीम द्वारा उनकी सेवा की गई तो उन्हें घर जैसा वातावरण प्यार स्नेह मिला।
डिस्चार्ज के वक्त उनका यहां होटल से जाने का मन नहीं करा.
जाते वक्त उनका हौसला बढ़ा कर। 14 दिन घर में रहने की हिदायत दी गई। बच्चों ने पूरा विश्वास दिलाया कि हम सभी को जागरूक करेंगे की कोरोना से डरना नहीं है हमको लड़ना है। और यह लड़ाई जब जीती जाएगी जब हम अपने घरों में रहेंगे और लोग डाउन का पालन करेंगे। बच्चों के जोश और जुनून को देखकर मेडिकल नर्सेज टीम को भी हिम्मत प्रदान हुई बच्चों ने टीम द्वारा दिया गया गाना हम होंगे कामयाब एक दिन साथ साथ दोहराया । बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। बच्चों ने कहा कि हम कहीं भी बाहर नहीं घूमेंगे और दूसरे बच्चों को भी कहेंगे कि वह भी बाहर ना जाए। मेडिकल टीम सहाड़ा गंगापुर होटल रणबंका भीलवाड़ा में डॉ नितिन जीनगर. व डॉ आबिद शेख , नूर मोहम्मद खान नर्स ग्रेड सेकंड, समरथ लाल जीनगर नर्स ग्रेड प्रथम, चंद्रशेखर जीनगर नर्स ग्रेड सेकंड , असलम मोहम्मद पठान नर्स ग्रेड प्रथम , वार्ड बॉय देवीलाल भील पूरी टीम द्वारा कार्य किया गया।

गंगापुर ( दिनेश चौहान )