जयपुर- “टीम शी वर्ल्ड”के द्वारा आयोजित ठाकुर भोग सेवा जरूरतमंद गरीब लोगों के लिए लाॅक डाउन के प्रथम दिवस से आज तक निरंतर जारी है।टीम सी वर्ल्ड के पदाधिकारी डॉक्टर विनीत शर्मा ने बताया कि पिछले 1 महीने से ज्यादा वक्त से लगातार कठिन परिश्रम से भोजन के पैकेट एवं पंगत प्रसादी का नियमित रूप से विद्याधर नगर शास्त्री नगर के साथ-साथ आसपास की कच्ची बस्तियों एवं फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले लोगों को दोनों समय का भोजन निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। इसमें पांच रोटी, चावल, 2 केले, मिक्स सब्जी, दाल अचार आदि व्यंजन दिए जाते हैं।
उन्होंने बताया कि रविवार के दिन हलवा, खीर, पूड़ी सब्जी और फ्रूट्स आदि का वितरण किया जाता है।इसके अलावा नाश्ते में दलिया, उपमा, पोहे, बिस्किट, दूध, कुकीज नमकीन, चने आदि अलग-अलग टिफिन में पैक करके वितरित किए जाते हैं।
इस टीम में समाजसेवी एवं व्यवसाई एवं रिटायर्ड कर्नल एवं एयरपोर्ट से रिटायर्ड निष्ठावान कार्यकर्ता जुड़े हुए है। यह ग्रुप डॉक्टर विनीत शर्मा और रशिम शर्मा के द्वारा बनाया गया और उन्हीं के सानिध्य में पूरी टीम एकजुट होकर संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन के पैकेट उपलब्ध करा रही है।
इस कार्य में आनंद सिंह, रशिम शर्मा, रिटायर्ड कर्नल अमी लाल, विनय शर्मा, शिल्पी झालानी, पवन झालानी, वीना शेरवानी, दिलीप शेरवानी, सनी शेरवानी, रितु कट्टा, अजीत सिंह राजनोता, गजेंद्र सिंह, विजय सिंह राठौड़, अनुराधा कुमावत, शंकर यादव, लोकेश शर्मा, संतोष शर्मा, राजीव जोशी, देव शर्मा आदि लोग सहयोग कर रहे हैं।
तहलका. न्यूज़- कमल शर्मा जयपुर