November 24, 2024
IMG-20200501-WA0031

वन्देमातरम्!
युगाब्द 5122
वैशाख शुक्ल अष्टमी विक्रम संवत् 2077 विश्व मजदूर दिवस

आज 1 मई 2020, शुक्रवार को सनातन सेवा समिति खातीपुरा जयपुर द्वारा संचालित सनातन राम रसोई को उत्कर्ष 38 वाँ दिन

उन्नत शीर्ष हिमालय जिसका, वह झुकना क्या जाने
जो शकारी रिपु-दमन विजेता, वह डरना क्या जाने

अब संभले वह शत्रु नराधम,जिसने है ललकारा

पर भारत की आन न बदले,कोई श्रमिक भूखा ना सोए
इस श्रमिक दिवस पर है ये संकल्प हमारा

*रोटरी क्लब जयपुर नोर्थ, एचएसएस फ़ाउंडेशन जयपुर चैप्टर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की महाराणा प्रताप व विक्रमादित्य शाखा, स्थानीय नागरिक व देश विदेश में रह रहे कई दानवीर मित्र बंधूओ के सहयोग से चल रही इस *सनातन राम रसोई* का आज सफल 38वाँ दिन है । समिति अब तक 17665 भोजन के पैक, 470 राशन सामग्री पैक, 1832 मास्क, 1920 सेनेटाइजर, 6651 मिनरल वॉटर की बोतलें वितरित कर चुकी है ! इसके अतिरिक नियमित रूप से बेज़ुबान पक्षियों हेतु 200 किलो कबूतर दाना जेकब रोड पर डलवाया गया है । गायों के लिए रोज़ाना हरा चारा देना , स्वान के लिए रोटियाँ, बिस्कुट खिलाना व पक्षियों के लिए परिंधो में जल भरा जा रहा है ।

आज शुक्रवार 1 मई 2020 विश्व मजदूर दिवस पर सनातन सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा 141 सब्ज़ी पूरी व 285 चावल पुलाव के पैक बनाकर खातीपुरा एवं झोटवाड़ा क्षेत्र की कोलोनिया जैसे महंत कालोनी, अल्पना कालोनी, कुमावत बाड़ी, सत्यनगर, तारा नगर, सुंदर नगर नगर, महाराणा प्रताप नगर, चाँद बिहारी नगर , खिरनी फाटक इलाक़े में प्रवासी मज़दूरों एवम् ज़रूरत मंद परिवारों को वितरित किया गया। 100 पेक भोजन झोटवाड़ा थाना भी रोज़ाना की तरह भिजवाया गया ! उपरोक्त कार्य *थाना अधिकारी झोटवाड़ा श्री विक्रम सिंह जी व स्थानीय तहसील दार साहब की देख रेख में होता है जिसकी जानकारी ज़िलाधीश कार्यालय को भी दी जाती है ! समय समय पर सक्षम अधिकारी गण, गुणवत्ता जाँचने हेतु सनातन राम रसोई का निरीक्षण भी करते रहते है ! हाल ही में *पूर्व चिकित्सा मंत्री व विधाधर नगर से विधायक श्री नरपत सिंह जी राजवी भी दौरा कर संतुष्टि जता चुके है !*

आज विश्व मजदूर दिवस के मौके पर श्रीमान एच पी कुच्चल साहब, जो सीनियर रोटेरियन तो है ही, इसके अलावा आप दानवीर, भामाशाह व समाजसेवी भी है, आज आपने,अपने जन्म दिवस के मौक़े पर सभी प्रवासी मजदूर भाईयो बहिनों को दो टीन बीकानेरी रसगुल्ले के वितरित करवाए। श्रमिक भाईयो को ये डेजर्ट बहुत पसंद आई और सेंकड़ों की संख्या में मजदूर भाईयो ने कुच्चल साहब को सनातन सेवा समिति के सदस्यों द्वारा दिल से बधाइयां दी इसके अतिरिक्त आप लगभग तीस हजार रूपए की मदद सनातन राम रसोई को शुरू करवाने में पहले ही कर चुके है । इसके अलावा आपने अटल पार्क में 6 सिटिंग बेंचेज भी वृद्ध जन के बैठने हेतु लगवाई है। सनातन सेवा समिति के सभी सदस्य और क्षेत्रीय नागरिक आपके इस अप्रतिम सहयोग के लिए दिल से आभारी है।

वैसे तो सभी सदस्य प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से निरंतर सेवा कार्य से जुड़कर कोरोना काल को पछाड़ने में लगा है फिर भी आज के मुख्य कोरोंना योधा रहे
श्री गणेश सिंह नाथावत
हेमेंद्र सिंह
हिम्मत सिंह
भीम सिंह
नरेश सिंह
मुकेश सिंह
भानु प्रताप सिंह
भगवान सिंह
जितेंद्र सिंह
धर्मेंद्र सिंह
अजित सिंह
राजेंद्र सिंह
गजेंद्र सिंह
नागेन्द्र सिंह
सुरेंद्र सिंह,राम कुमावत

सनातन सेवा समिति के कार्यकर्ताओं का सेवा कार्य अद्भुत , अलौकिक, अद्वितीय व दिव्य भारत निर्माण में निस्वार्थ भाव से तपस्यारत करमवीर योद्धाओं की तरह है तो निष्काम भाव से जन समुदाय द्वारा दिया गया आर्थिक सहयोग,रशद सामग्री संसाधन आदि भी इस वैश्विक आपदा में किसी वरदान से कम नहीं है। सनातन सेवा समिति की तरफ से आप सबका हार्दिक आभार, स्वागत व अभिनंदन.

तहलका न्यूज़- कमल शर्मा जयपुर