कोरोनाकाल की महासंकट की घड़ी में गंगापुर कृषि उपज मंडी में अब सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में फल -सब्जी का कारोबार किया जायेगा और सभी व्यापारियों सहित किसानों को भी सोशल डिस्टनिंग की पालना करनी होगी। इस नई व्यवस्था की सुनिश्चिता की तैयारियों को देखने उपखंड अधिकारी विकास पंचौली , डीएसपी बुद्धराज टाँक, सहाड़ा तहसीलदार छगनलाल रैगर, पंचायत समिति की विकास अधिकारी डॉ सुमम अजमेरा ने कृषि उपज मंडी जाकर व्यापारियों से वार्ता की। उपखंड अधिकारी पंचौली ने सभी व्यापारियों को कहा इस महासंकट की घड़ी में मानवता धर्म का पालना करते हुए मुनाफाखोरी के बजाय एक दूसरे के मददगार साबित होना चाहिए। मनमाने ढंग से भाव तय करके जनता को दुःख की घड़ी में ओर परेशान ना करें। उपखंड अधिकारी पंचौली ने मंडी प्रशासन को पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाकर अनाज सहित फल सब्जी का कारोबार करने के निर्देश दिए। मंडी परिसर में चारो ओर फैली गंदगी पर उपखंड अधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द सफाई करवाकर डस्टबिन लगवाने के निर्देश दिए साथ ही निर्देश दिए कि अगर कोई व्यापारी मंडी प्रांगण में गंदगी फैलाता है उससे जुर्माना वसूला जाएगा। उपखंड अधिकारी विकास पंचौली ने कहा कि कोई भी व्यापारी कोविड 19 के निर्देशों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
गंगापुर ( दिनेश चौहान )