November 24, 2024
WhatsApp Image 2020-04-23 at 9.31.18 PM

राजधानी जयपुर में कोरोना संकट के बीच गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के बाद अब बेजुबान व भूखे जानवरों की मदद के लिए आगे आए जनसेवक रवि कुमार सिगदार…..

जयपुर (कमल शर्मा):- कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को इस कदर अपनी चपेट में लिया है कि इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी भूख-प्यास से परेशान है. ऐसे में जानवरों के प्रति मोह रखने वाले जनसेवक रवि कुमार सिगदारअलग-अलग इलाकों में घूमकर आवारा कुत्तों एवं गाय आदि को खाना खिला रहे हैं, ताकि कोरोना से लड़ाई की कीमत उन्हें अपनी जान देकर न चुकानी पड़े..

जानवरों से प्यार करने रवि कुमार सिगदार ने सभी से ये आग्रह किया हुआ है कि वह लॉकडाउन के दौरान आवारा जानवरों के खाने-पीने की व्यवस्था करें.इस संकटकाल में गरीबों के साथ-साथ बेजुबानों का पेट भरना भी बेहद ज़रूरी है.

PM मोदी भी यही अपील कर चुके हैं, यदि कुत्ते-गाय आदि जानवरों को खाना नहीं मिलता, तो भूख से लड़ाई में वह ज्यादा दिनों तक जिंदा नहीं रह पायेंगे और अगर ऐसा होता है तो एक नई समस्या जन्म ले लेगी, इसलिए आवश्यक है कि कोरोना से जंग में बेजुबानों का पेट भरने वालों के अभियान में सहभागिता बढ़ाई जाए.

तहलका.न्यूज़