मसूदा सरपंच ने जिला कलेक्टर को लिखा पञ अजमेर जिले की मसूदा पंचायत समिति की सब से बड़ी ग्राम पंचायत मसूदा की सरपंच पुष्प कांता धुत ने बताया की ग्राम पंचायत मसूदा में पांच राशन डीलर है तथा सभी के पास 15 से 20 किवंटल गेहूं कम आया आवंटन कम होने से कई परिवार गेंहू लेने से वंचित रह गये अब यह वंचित परिवार काट रहे सरपंच के घर चक्कर.
दाल का आवंटन नही मसूदा सरपंच का आरोप जिला प्रशासन द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से लोगो को कहा गया कि राशन की दुकानों पर किया जाएगा दालों का भी वितरण लेकिन विगत माह से अभी तक नही दी गई दाल की सप्लाई। सरपंच ने पर्याप्त मात्रा में गेहूं के आवंटन ओर दाल की नियमित सप्लाई की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को लिखा पत्र.
जिले की ग्राम पंचायतों मे स्थित राशन की दुकानो पर राशन कार्ङ के हिसाब से गेहूं की सप्लाई नही होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है. मसूदा के समाज सेवी गोविन्द प्रकाश धूत ने बताया की कम राशन आवटंन केवल मसूदा मे ही नही अन्य पंचायतों मे भी हुआ है ऐसे अब ग्रामीणो सरपंच को फोन कर रहे है कुछ ग्रामीण तो सरपंचो के घरों पर चक्कर लगा रहे है.
मसूदा सरपंच पुष्पा कांता धूत ने जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा को पञ लिख कर इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुये बताया की कम राशन आवटंन की शिकायत स्थानीय स्तर तथा रसद विभाग को भी की गयी परन्तु आपदा के इस समय मे भी यह विभाग शिकायत को गंभीरता से नही ले रहे है. आखिर सरपंच पुष्पा कांता को जिला कलेक्टर को पञ लिख कर ग्रामीण की आवाज को प्रशासन तक पहुंचा कर राशन की दुकानो पर आवंटित लक्ष्य के अनुरूप गेहू की आपूर्ति करने की माँग की है.