November 24, 2024
IMG-20200412-WA0005

नेशनल हाईवे 758 पर गंगापुर उपखंड क्षेत्र में गठीला फार्म से भुनास गांव के मध्य एनएचएआई द्वारा बनवाया गया डिवाइडर अज्ञात लोगों द्वारा तोड़कर यातायात को अव्यवस्थित करने का मामला सामने आया है। गनीमत तो यह है फिलहाल पूरे देश मे लॉक डाउन चल रहा है नही तो अब तक कई दुर्घटनाओं के मामले आ चुके होते। एक सप्ताह से इस टूटे डिवाइडर से गलत दिशा में अधिकांश वाहन गुजरकर समीपस्थ पेट्रोल पंप से ईंधन भरवा रहे है लेकिन एनएचएआई अधिकारियों की नींद अभी तक नही उड़ी है। दरअसल नेशनल हाईवे पर भुनास गाँव के नजदीक तोड़े गये डिवाइडर से करीब 3 सौ मीटर की दूरी पर एनएचएआई द्वारा तय मानक के अनुसार क्रॉस दिया हुआ है फिर भी मनमाने ढंग से डिवाइडर तोड़कर दुर्घटनाओ को आमंत्रण दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन व एनएचएआई अधिकारियों को दी जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है।इनका कहना है-“मुझे ऐसी कोई जानकारी नही है, मैं इसकी जानकारी लेकर कानूनी कार्रवाई करवाते है।”
सत्येंद्र कुमार, पी ड़ी , एनएचएआई, भीलवाड़ा!

गंगापुर ( दिनेश चौहान )