November 24, 2024
IMG-20200409-WA0012

भीलवाड़ा जिला प्रभारी सचिव 19 उन्मूलन कार्यक्रम डॉ रोमिल सिंह ने आज गंगापुर क्षेत्र का दौरा कर कोरोना वायरस को लेकर चलाए जा रहे अभियान की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । डॉ सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर आइसोलेशन वार्ड के बारे में भी जानकारी ली । डॉ सिंह ने चिकित्सा अधिकारियों से कोरोनावायरस को लेकर गांव में शहरी क्षेत्र में चल रहे हैं घर-घर सर्वे , सोडियम हाइपोक्लोराइड के छिड़काव की जानकारी ली। ब्लॉक सीएमओ सहाड़ा डॉक्टर अजय जाखड़ ने बताया कि सहाड़ा ब्लॉक क्षेत्र में 121 टीम ने 25922 घरों में 135531 लोगों का सर्वे किया तथा 6238 बाहर से आने वाले व्यक्तियों का सर्वे पूर्ण कर लिया गया है। भीलवाड़ा जिला प्रभारी सचिव डॉ रोमिल सिंह ने इस अवसर पर पत्रकारों को बताया कि भीलवाड़ा जिले में प्रशासन ने बेहतर टीम वर्क से कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ने पर काफी हद तक अंकुश लगाए हैं । भीलवाड़ा में कोरोना की जांच जल्द ही शुरू हो जाएगी ।सरकार से बड़ी संख्या में वेंटिलेटर मिलने जा रहे हैं और कोरोना की जंग जीतने के सवाल पर उनका कहना था कि अभी जीत हो जाने की बात कहना जल्दबाजी होगा लेकिन अभी तक किए गए कार्य से हालात काफी नियंत्रित है ।भीलवाड़ा जिला प्रभारी सचिव के दौरे में रैपिड रिस्पांस टीम उदयपुर के पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डॉक्टर महेश उपाध्याय ,आरसीएच अधिकारी भीलवाड़ा सीपी गोस्वामी , टीम लीडर उदयपुर कोविड -19 उन्मूलन कार्यक्रम हेमंत माहुर, गंगापुर सीएचसी प्रभारी डॉ छैलबिहारी सविता भी मौजूद थे।

गंगापुर ( दिनेश चौहान )