November 24, 2024
IMG-20200408-WA0012

सनातन सेवा समिती,खातीपुरा जयपुर अपने 150 से अधिक सक्रिय सदस्यों व शतक से भी अधिक भामाशाहों की मदद से सर्व जन रक्षार्थ, जन हितार्थ, प्रकृति व जीव सेवार्थ, आज तेहरवे दिन अपनी सनातन राम रसोई में स्वयं कार्यकर्ताओं द्वारा 450 से अधिक स्वादिष्ट भोजन के पैक तैयार कर बिना ऊंच नीच, गरीब अमीर, जाति पंथ के वितरित किए ।आज के मुख्य क्षेत्र रहे *मीणा वाला, चांद बिहारी नगर, तारा नगर ई, महंत कॉलोनी व *सनातन राम रसोई* के आस पास के क्षेत्र। इसके अलावा, झोटवाड़ा थाने में भी लगभग 150 पैक भोजन पहुंचाया गया। दस से अधिक सूखे राशन के पैक दिए गए। कुल भोजन पैक संख्या 450 से ऊपर रही।

आज के मुख्य सेवादार रहे गणेश सिंह, वाई पी सिंह, कामिनी, निखिल, हिम्मत सिंह, हेमेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, नरेश सिंह, भीम सिंह, उपेन्द्र सिंह, अजित सिंह, सुरेन्द्र सिंह ( सिबू बना) राजेन्द्र सिंह , अजित सिंह, राजेन्द्र सिंह ( राजू बना) दीपेंद्र सिंह एवं राम कुमावत अब तक लगभग 6500 फूड पैकेट्स ,170 से अधिक सूखे राशन के पेक, सेंकड़ों की संख्या में मास्क, सेनेटाइजर व ग्लव्स वितरित किए जा चुके है। खाना बनाते से लेकर वितरण तक हाथो में ग्लव्स, मुंह पर मास्क व हेंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल हर सदस्य द्वारा किया जाता है। सक्षम थाना अधिकारी द्वारा अनुज्ञा पत्र में नामित सदस्य व वाहन ही इस कार्य में उपयोग होते है। निरीह पक्षियों के लिए पक्षी दाना डलवाया गया।

खाना वितरण करते समय समस्त क्षेत्र वासियों की सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की आवश्यकता, लॉक डाउन का पालन व साबुन द्वारा निरंतर हाथ मुंह धोते रहने व बाहर से आने जाने वालों पर नजर रखी जाए ऐसी अपील की गई। ईश्वर से प्रार्थना है कि क्षेत्र में एक भी व्यक्ति भूखा नहीं रहै, और कोई इस महामारी की चपेट में नहीं आये सनातन सेवा समिति अपने इस कार्य को लॉक डाउन की अवधि 14 अप्रैल के समाप्त होने तक नियमित रूप से चालू रखेगी , अगर जरूरत पड़ी तो इसे आगे तक किया जाएगा। इस मुहिम को सफल बनाने में समाज के शतक से ज्यादा भामाशाहों ने आर्थिक सहयोग किया जिनका सनातन सेवा समिति सदैव कृतज्ञ रहेगी। जय हिन्द, जय भारत, जय सनातन

तहलका. न्यूज़- कमल शर्मा जयपुर