November 24, 2024
IMG-20200408-WA0013


गंगापुर:-
कोरोना वायरस में चल रहे लॉक डाउन में सरकार के जारी निर्देशों की उपखंड अधिकारी विकास पंचौली ने उपखंड सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की। बैठक में उपखंड अधिकारी पंचौली ने गाँवो में पुलिस मोबाईल टीम को निर्देश जारी किए कि कोरोना फाइटर्स से समन्वय स्थापित कर 14 दिन तक घरों में रहने वाले पाबंद किये गए व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जानी चाहिए, साथ ही गाँवो में खुले में घूमने वालो सख्ती से निपटना होगा तभी कोरोना की चेन तोड़ने में शत प्रतिशत सफलता मिलेगी। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य सामग्री वितरण की प्रगति की समीक्षा की। वही नगरपालिका क्षेत्र में आगामी दिनों में भी केवल क्रय विक्रय सहकारी समिति द्वारा ही खाद्य सामग्री की होम डिलेवरी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में तहसीलदार और पुलिस को किराणा की दुकानें खोलने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।बैठक में खाँसी, जुकाम के मरीजो को बसों में भरकर जिला मुख्यालय भिजवाने के अभियान की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।बैठक में चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।बैठक में पुलिस उप अधीक्षक बुद्धराज खटीक, सहाड़ा तहसीलदार छगनलाल रैगर, विकास अधिकारी डॉ सुमन अजमेरा, ब्लॉक सीएमओ डॉ अजय जाखड़ , नायब तहसीलदार ईश्वर पुरोहित मौजूद थे।

गंगापुर ( दिनेश चौहान )