- युवाओं के द्वारा इस कोरोना महामारी जैसी संकट की घड़ी में गरीब जरूरतमंद, राहगीर और लोगों के बीच भोजन..
- भूखे पेट सोए ना कोई अभियान के चलते एक पहल सबका सहयोग विजयपुरा नानूसर नवयुवक मंडल के समाजसेवी ने रविवार को करीब 500 लोगों को शाम का खाना वितरित किया.
विजयपुरा नानूसर नवयुवक मंडल के समाजसेवी युवाओं की टीम ने लॉकडाउन के दौरान गरीब जरूरतमंद, राहगीर और लोगों को भोजन देना शुरू कर दिया. जिन लोगों के पास पैसा नहीं है और वे लॉकडाउन के दौरान माली हालत के चलते सुबह शाम का खाना नहीं बना सकते.
अभियान का नेतृत्व कर रहे कालू गुर्जर ने बताया है कि लॉक डाउन जब तक समाप्त नही हो जाता, तब तक जरूरतमंद परिवारों के बीच भोजन पहुंचाने का कार्य जारी रहेगा. इस दौरान विजयपुरा (नानूसर) के समस्त युवा मिल कर ऐसे नेक कार्य करते नजर आये.
तहलका.न्यूज़