अजीतगढ़(सीकर)कल से BPL/APL राशन धारियों के लिए राशन की दुकानों में खाद्य सामग्री के रूप में प्रति व्यक्ति 5 किग्रा गेहूं निःशुल्क वितरण किए गए। दुकान न.8007( संतोष शर्मा) व 23857 (मुकेश आगीवाल) द्वारा राशन वितरण से पूर्व लोगों को COVID19( कोरोना )
वायरस से बचने के उपायों की जानकारी दी व सरकार के निर्देशों का पालन करने को कहा गया तथा लॉक डाउन के चलते अपने ही घरों में रहने की हिदायत भी दी उसके बाद इन दुकानदारों ने राशन की दुकान पर पर्याप्त डिस्टेंसिंग चिन्हित कर राशन लेने आए लोगों को पंक्ति अनुसार खड़ा कर गेहूँ वितरण किया गया लोगों ने भी डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शांतिपूर्वक पंक्तिबद्ध अपने नम्बर का इंतजार करते हुए नजर आए।
ज्ञान चंद (रिपोर्टर)
Tehelka.news