May 6, 2024
  • देशभर में मरीजों की संख्या हुई 930
  • अब तक 21 लोगों की मौत
  • देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन
  • PM ने किया था लॉकडाउन का ऐलान

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है। डब्ल्यूएचओ इसे महामारी घोषित कर चुका है. चीन से निकलने के बाद इस वायरस यूरोप और अमेरिका से लेकर भारत में भी अपनी जड़ें जमा रहा है. एशियाई महाद्वीप में इस वायरस ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है और भारत में भी धीरे-धीरे यह वारस लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है.

देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या बढकर 930 हो गई है. वहीं अब तक 21 लोग इसकी चपेट में आकर जान गंवा चुके है. जबकि 80 मरीज ठीक भी हुए है. अगर बात करें कोरोना पॉजिटिव मरीजों की, तो केरल में सबसे ज्यादा संख्या है. महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है.

तहलका.न्यूज़