May 5, 2024
  • देशव्यापी लॉकडाउन का दूसरा दिन
  • भारत में अब तक इस घातक वायरस से जुड़े 645 मामले सामने आ चुके हैं और 12 लोगों की मौत हो गई है. जिनमें से 42 लोग ठीक हो गए हैं

भारत समेत पूरी दुनिया कोरोना वायरस से त्रस्त है.कोरोना के चलते देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन के दूसरे दिन अधिकतर लोग नियमों का पालन करते हुए नजर आए. वहीं कुछ लोग इसको नजरअंदाज करते हुए सड़क पर दिखाई दिए.दूसरे दिन पुलिस और प्रशासन ज्यादा सख्त नजर आया. कई जगह नो एंट्री के बैनर दिखे जगह-जगह नाकाबंदी है और जरूरी सामान की गाड़ियों के अलावा लोगों को आने-जाने की अनुमति नहीं है. हालांकि  राजस्थान में  राज्य सरकार ने पहले ही लॉकडाउन कर रखा था. ऐसे में यहां लॉकडाउन का चौथा दिन है.

जयपुर में जरुरी सामान डोर टू डोर होगा सप्लाई

जयपुर पुलिस ने शहर में डोर टू डोर खाद्य समग्री वितरण की पहल शुरू की है.जिसके लिए उन्होंने बड़ी रिटेल शॉप जैसे बिग बाजार, डीमार्ड और रिलायंस के साथ बातचीत की है पुलिस के द्वारा की गयी इस पहल के बाद तमाम कंपनियां घर-घर जाकर खाने के सामान की डिलिवरी देंगी. बताया जा रहा है कि 24 घंटे ये सुविधा उप्लब्ध करवाई जाएगी। जिससे बाजारों में भीड़ नहीं लगे.

तहलका.न्यूज़