आप मकान में ताला लगाकर सपरिवार छुट्टियां मनाने जा रहे है तो सावधान हो जाए. शहर भर के बंद मकानों पर चोरों की शातिर नजर लगी हुई है. चोरी की बढ़ती वारदातों से पुलिस कर्मी भी सकते में हैं. चोर दिन के समय गली-मोहल्लों में घूमकर ताले लगे मकानों को चिह्नित कर रहे हैं. मौका मिलते ही मकानों से हजारों का माल पार कर रहे हैं.
करधनी इलाके में सूने मकान के ताले तोड़कर चोर लाखों रुपए के गहने व नकदी चोरी कर ले गए. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि सर्वोदय एनक्लेव करधनी निवासी गौरव भारद्वाज ने मामला दर्ज कराया है. 11 मार्च को वह परिवार सहित अपने गांव गया था। पीछे से चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया.
मकान का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और अलमारी के लॉकर में रखे सोने-चांदी के गहने व डेढ़ लाख रुपए चोरी कर ले गए. शुक्रवार को वापस लौटने पर चोरी का पता चला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
तहलका.न्यूज़