जयपुर:- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री निवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अफसरों को निर्देश दिए कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए और इसके रोकथाम के लिए कोई कमी नहीं आने देंगे। आमजन भयभीत नहीं हो।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव एवं चिकित्सा विभाग के एससीएस को निर्देश दिए कि वे कलेक्टर व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के निरंतर संपर्क में रहकर मॉनिटरिंग करें। जहां- जहां भी इटली के पर्यटक गया है। और जिस होटल में ठहरा है। उनके संपर्क में आए लोगों की जांच करवाई जाए।
तहलका. न्यूज़