November 24, 2024
IMG-20200301-WA0021

जयपुर:- जयपुर गुलाबी नगरी पूरे विश्व में छोटी काशी के नाम से जानी जाती है। क्योंकि यहां पर हर त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।

इसी क्रम में फागुन माह में फागोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आज जयपुर के पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ मंदिर में रंगारंग फागोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज हाथोज धाम वह अलबेली माधुरीशरण जी महाराज सरस निकुंज के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाराज श्री द्वारा भक्तों पर फूल डालकर फूलों की होली खेली गई।

भजन गायक कलाकारों ने भगवान श्याम को अपने भजनों द्वारा रिझाया एवं पुरुष व महिलाएं भगवान श्याम के रंग में रंगते हुए नाच गाकर फागोत्सव का आनंद उठाया।
गोपीनाथ मंदिर के महंत के द्वारा महामंडलेश्वर श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज का शाॅल माला पहनाकर स्वागत किया।

तहलका. न्यूज़