November 24, 2024
WhatsApp Image 2020-02-09 at 4.16.48 AM

जयपुर:- जयपुर वआसपास के क्षेत्रों में अपनी व्यापक पहचान बना चुके दीप हॉस्पिटल द्वारा 16 फरवरी 2020 को प्रातः 10:30 बजे से 1:00 बजे तक निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श कैंप का आयोजन किया जाएगा.
इस कैंप में जाने-माने न्यूरो सर्जन डॉ. क्षितिज अग्रवाल द्वारा स्पाइनल एंड ब्रेन टयूमर/हेमरेज सर्जरी सर्वाइकल- स्पानिडलाइटिस व साइटिका, दिमाग व रीढ की हड्डी में किसी भी प्रकार की चोट वह घाव, चोट के बाद हाथ में लकवा आना व नसों में दर्द होना, खून में थक्का जमना व लकवा, मस्तिष्क में रीढ की हड्डी में संक्रमण आदि बीमारियों का इलाज वह परामर्श दिया जाएगा.

इसके अलावा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्याम खत्री द्वारा घुटनों में दर्द, घुटने में खेलकूद के दौरान लगने वाली चोट, कुल्हे की जोड़ की हड्डी खराब होना, कंधे का बार-बार उतरना, कंधे की नस/ मांसपेशी का फटना घुटने व का कंधे की दूरबीन से इलाज वह जोड़ प्रत्यारोपण, कमर दर्द, गर्दन दर्द, साइटिका आदि का निशुल्क चिकित्सा व परामर्श दिया जाएगा.

वरिष्ठ प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रमा राठी द्वारा प्रसव संबंधित ऑपरेशन वह आधुनिक तकनीक द्वारा ऑपरेशन का परामर्श व चिकित्सा दी जाएगी इसके अतिरिक्त बांझपन का सफल इलाज व फैमिली प्लानिंग की भी निशुल्क परामर्श व चिकित्सा इस निशुल्क चिकित्सा परामर्श कैंप में दी जाएगी.

तहलका.न्यूज़