भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी 1 बजे किया जाएगा…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. तीन वनडे मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है और इस वनडे सीरीज को जीतने के लिए दोनों टीमों के पास एक ही मौका है.ऐसे में रविवार को होने वाले निर्णायक मुकाबले में रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है जिसमें दोनों टीमें ट्रॉफी पर कब्जा जमाकर एक-दूसरे पर बादशाहत कायम करने की कोशिश करेंगी.
सीरीज के पहला मैच मुंबई में खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से रिकॉर्ड जीत हासिल की थी. राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने वापसी की। उसने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराते हुए सीरीज बराबर की.
भारत की संभावित टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, रिषभ पंत/केएस भरत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्रा सिंह चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी…
तहलका.न्यूज़