November 23, 2024
IMG-20200113-WA0001

जयपुर- अवेयर इंडिया नेशनल डेवलपमेंट फाउंडेशन के द्वारा विवेकानंद संस्थान के और माइलस्टोन के बच्चो को खोले के हनुमान जी के दर्शन कराये गए और भोजन प्रसादी कराई व सभी बच्चो को स्वेटर, कैप, नेपकिन, नोटबुक, कलर, पेन्सिल, इरेज़र, स्कूल स्टेशनरी वितरण किये गए। संस्था फाउंडर डॉ. अंजलि स्वामी ने बताया की संस्था द्वारा शैक्षणिक रूप से पिछड़े दलित व अल्पसंख्यक बच्चो की शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाता है। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संस्था मुखबाधिर व दिव्यांग बच्चो को बुक्स, नोटबुक, स्कूल स्टेशनरी एवं अल्पाहार वितरण किये गए । उन जरुरतमंद बच्चो को सर्दी से बचने के लिए उनी कपडे वितरण किये गए। कार्यक्र्म के मुख्य अतिथि उपमहापौर श्री मनोज भारद्वाज जी ने बच्चो को गिफ्ट बांटे व बच्चो के साथ समय व्यतीत किया। दिव्यांग बच्चो ने पैरो से बेटी बचाओ कि पेंटिंग बनाई और पैरो से ही केशियो प्योनो पर “सारे जहा से अच्छा ” गीत बजाया।

तहलका.न्यूज़ जयपुर