कोटा- जेके लोन अस्पताल में शनिवार को चार और नवजात शिशुओं ने दम तोड़ दिया। यहां पिछले 35 दिन में 110 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस बीच अस्पताल का निरीक्षण करने और मृत परिजनों से मिलने प्रदेश के डिप्टी सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट कोटा पहुंचे।
पायलट ने कहा कि इतने सारे बच्चे मरे हैं और किसी की जिम्मेवारी ही नहीं हो ऐसा संभव नहीं है। अगर वसुंधरा सरकार में बेड कम थे पैसे ज्यादा रिलीज हुए। लेकिन रिलीज नहीं किए गए तो उनको तो जनता ने हरा दिया।
1 साल से हम लोग शासन में है हमारी जिम्मेदारी बनती है कि जनता के प्रति इतने सारे मासूम बच्चे की मौत हुई तो जवाबदेही ढूंढनी होगी। इस पूरे मामले में हम लोगों को जो रेस्पॉन्स रहा है। वह संतोषजनक नहीं है। जिस घर में मौत होती है , जिस मां ने कोख में बच्चे को नौ महीने पेट में रखा। उसकी कोख उजडती है। उसका दर्द वही जानती है।
Tehelka.News