जयपुर:- योगदान सेवा संस्थान संजय नगर एवं नाकोड़ा एक्सपोर्ट सेल मेट्रो स्टेशन सोडाला के संचालक राहुल जैन जी के जन्मदिवस पर शनिवार को 200 फिट बाईपास के समीप मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में आर्थिक स्थिति से है पिछड़े हुए एवं गरीब लोगों को इस कड़ाके की ठंड में संजय नगर कच्ची बस्ती एवं फुटपाथ रहने वाले गरीबों के बीच बिस्किट एवं अंग वस्त्रों का वितरण किया गया.
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन के बाद बातचीत के दौरान समिति के वृक्षमित्र गोविन्द सोगण,राहुल जैन (नाकोडा एक्सपोर्ट) ज्योति वर्मा ,कनकलता मैना देवी, प्रेम देवी ने कहा कि जिनको ठंड में पहनने के लिए कपड़े और चप्पल नहीं है उनलोगों के लिए यह शिविर काफी लाभदायक है. जरूरतमंद लोगों से अंग वस्त्रों और चप्पल इस समिति की ओर से ले जाने का आह्वान करते हुए कहा कि संपन्न लोग यहां अंग वस्त्रों का दान कर सकते हैं, जो ठंड के इस मौसम में गरीबों के बीच वितरण किया जाएगा.
तहलका.न्यूज़