April 30, 2024

जयपुर (निवारू ) 2 अक्टूबर देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी़ं जयंती मनाई गई .महात्मा गांधी 2 अक्टूबर 1869 मैं गुजरात के पोरबंदर में जन्म लेकर मोहनदास करमचंद गांधी के नाम से अहिंसा के पुजारी माने गए . इस अवसर पर निवारू ग्राम सेवा समिति ( लि ; )मे वार्षिक सभा का आयोजन हुआ .

इस उपलक्ष में सभी सदस्य व ग्रामीण उपस्थित हुए और गांधी जी के 150वी जयंती वर्ष पर सहकारी समिति में ई मित्र सेवा का शुभारंभ किया और सहकारी समिति मैं निम्न बिंदुओं पर सभी सदस्यों व ग्रामीणों ने चर्चा की — नए सदस्य बनाना , ऋण आवेदन प्राप्त करना ,ऋण वितरण करना , ई- मित्र का शुल्क सूची का प्रकाशन ,समिति के वार्षिक लेखन प्रस्तुत करना और महात्मा गांधी स्वच्छता अभियान चलाना आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई .अंत में सहकारी समिति के अध्यक्ष धन्ना लाल कुमावत और सदस्यों ने वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम किया और वृक्षों का वितरण किया .

इस अवसर पर सहकारी समिति के अध्यक्ष धन्ना लाल कुमावत ,मुख्य कार्यकारी सहायक व्यवस्थापक श्रीमती रेखा सैनी ,शंकर लाल यादव ,सुवालाल सैनी ,भैरू लाल मीणा , हजारी सैनी ,धोलू राम मीणा ,श्री नारायण शर्मा ,हजारी सैनी ,गोपाल चौधरी आदि ग्रामीण सदस्य उपस्थित हुए .

तहलका.न्यूज़

(रिपोर्टर) डॉ, अमर सिंह धाकड़