September 20, 2024

जयपुर, 2 अक्टूबर:- राज्य में बाइक डिलीवरी बॉयज अपने वाहन को बिना कमर्शियल कराए अपना रोजगार करते रहेंगे, अब आरटीओ या पुलिस उन्हें परेशान नही करेंगे। इस संबंध में परिवहन विभाग की गाइड लाइन जारी होने के पर इंडियन डिलीवरी लायंस ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र वैष्णव एवं यूनियन के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने पीपल्स ग्रीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुधांशु को उनके आवास पर जाकर जयपुर के डिलीवरी बॉय की समस्या के समाधान की लड़ाई में सहयोग और मार्गदर्शन के लिये धन्यवाद प्रेषित किया गया। स्वीगी, जोमैटो, उबर ईट्स इत्यादि से जुड़े इन बाइकर्स ने डॉ सुधांशु के आवास के बाहर जीत की खुशी में मिठाइयां बांटी।

डिलीवरी लॉयन्स के प्रवक्ता आशीष सिंह के अनुसार सरकार के इस निर्णय से 10000 से अधिक डिलीवरी बॉयज ने राहत की सांस ली एवं उन्होंने कहा कि गाइड लाइन में जारी अन्य निर्णयों पर यूनियन की लीगल सेल परिक्षण कर अगले कदम का निर्णय लेगी। यूनियन के पदाधिकारी जगजीत सिंह, चंदन शर्मा, फौजदार, मनोज आदि ने बाइक चालकों को बधाइयां दी।

तहलका.न्यूज़